Ola Electric लेकर आ रहा है IPO धमाका ,5500 करोड़ उठाने की तैयारी ,सबको मिलेगा मौका

lest side view 576448089 930x620

Ola Electric लेकर आ रहा है IPO : 

इंडियन स्टॉक मार्केट में एक बड़ी कंपनी जल्द ही एक धमाका करने की तैयारी में है और इस कंपनी का नाम है ओला इलेक्ट्रिक, हाल ही में Ola Electric में IPO के लिए सेबी के पास कुछ पेपर सबमिट किए हैं और रिपोर्ट्स की माने तो आईपीओ के जरिए कंपनी लगभग 5500 करोड़ ( 661.9 मिलियन ) जुटाने की योजना बनाई है | साल 2008 में बजाज ऑटो का IPO आया था उसके 15 साल के बाद आज किसी टू व्हीलर कंपनी का मार्केट में अपना IPO लॉन्च होने वाला है, जिसमे की Ola Electric के सीईओ भावेश अग्रवाल 47.4 मिलियन का शेयर बेचेंगे |

GettyImages 1045262938 d6e77886128f4b05b3b4b4e3daef781a

आईए जानते हैं कौन कौन हिस्सेदारी बेच रहा है

Ola Electric के फाउंडर भावेश अग्रवाल के साथ निवेशक अल्फाबेट वेंचर, मैट्रिक्स पार्टनर इंडिया इन्वेस्टमेंट III, MacRitchie investment ltd, Internet fund III pt. limited, LLC और SVF II OSTRICH (DE) LLC, TEKNE PVT VENTURES XV, भी अपना शेयर बेच रहे हैँ |

ओला का नेटवर्थ

FINANCIAL YEAR 2022-23 मे Ola Electric 456 करोड़ रूपया से बढ़कर 2782 करोड़ पर पहुंच गया था, सोसाइटी ऑफ़ मैन्युफैक्चरर्स ऑफ़ इलेक्ट्रिक व्हीकल के रिपोर्ट के अनुसार Ola Electric लगभग 32% बाजार हिस्सेदारी के साथ भारत के इलेक्ट्रिक ट्यूब व्हीकल सेगमेंट में सबसे आगे चल रहा है |

अब तक बेंगलुरू स्थित इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता Ola Electric का वैल्यूएशन 5.4 से 5.5 बिलियन डॉलर था और हाल ही में कंपनी ने टेमासेक और भारतीय स्टेट बैंक से लगभग 385 मिलियन डॉलर जुटाये हैं |

क्या ओला इलेक्ट्रिक प्रॉफिटेबल कंपनी है|

Ola Electric के की मार्केटिंग और रेवेन्यू ऑफिसर के अनुसार,ओला इलेक्ट्रिक हर यूनिट पर प्रॉफिट बना रही है|

lest side view 576448089 930x620

Leave a Comment