K K PATHAK का खौफ अब ब्यूरोक्रेसी में भी ,मची हड़कंप मोतिहारी में : के के पाठक के खौफ से ब्यूरोक्रेसी के भी छूठ रहे हैं पसीने ,
बिहार शिक्षा विभाग के अपर मुख्या सचिव केके पाठक अक्सर जिलों का दौरा करते रहते हैं और जिलों में जाकर वहां मुआयना करते रहते हैं और जरुरी निर्देश देते
रहते हैं | इस बार माना जा रहा है की वह 22 दिसंबर को मोतिहारी के दौरे में रहेंगे | लिहाजा डीईओ ने नोटिस जारी कर सभी को नियम ठीक से पालन करने का आदेश
दिया है |
notice :
- सभी प्रारंभिक विद्यालय में सत प्रतिशत योजना का संचालन होना
- खाद्यान्न की अनुपलब्धता पर दूसरे विद्यालय से पूरा करना
- चापाकल खराब होने से बगल के घर से वैकल्पिक व्यवस्था करना
- विद्यालय में उपलब्ध ग्रांट मद से चापाकल की मरम्मत करवाना
- रसोईया के कारण योजना प्रभावित नहीं होना
- विद्यालय प्रांगण कमरा शौचालय का साफ सुथरा होना
- मध्यान भोजन का दीवाल पर साफ-साफ लिखा होना
- सभी रसोईया सह सहायक रसोई घर में साफ सुथरा और सूती कपड़ा पहनेगी
- खाद्यान्न की अनुपलब्धता पर दूसरे विद्यालय से पूरा करना